Saturday, August 30, 2025

Related Posts

NEET Paper Leak: तेजस्वी ने कहा कि सही जांच नहीं भटका रहे लोगों का ध्यान

पटना: NEET Paper Leak मामले में तेजस्वी के के पीएस का नाम आने के बाद तेजस्वी यादव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा शाषित राज्यों में ही पेपर लीक हो रहा है। शिक्षा विभाग के तीसरे चरण का भर्ती भी रद्द कर दिया गया क्योंकि उसमें भी पेपर लीक हुआ था। हमलोग बिहार की सत्ता से बाहर हुए और राज्य में पेपर लीक होना शुरू हो गया है। जो असली पेपर लीक करने वाला है वह तो बाहर ही बाहर बेल लेकर घूम रहा है। उनकी जांच क्यों नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने जिन्हे गिरफ्तार किया है वह भी संजीव मुखिया को सरगना बता रहा है लेकिन अब तक उसकी न तो जांच की गई और न ही उसकी गिरफ्तारी हुई है। हमलोगों ने भी पता किया है और सरकार के साथ ही जांच एजेंसी से भी आग्रह करते हैं कि संजीव मुखिया की जांच की जाए। अगर ये लोग सही से जांच नहीं करेंगे तो फिर हमारे पास जो पेपर लीक गैंग के नेताओं के साथ तस्वीर है वह सामने लाना होगा। लेकिन इससे बेहतर है कि जांच एजेंसी ही निष्पक्षता से जांच करे और असली आरोपी को सलाखों के पीछे भेजे।

उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरोप लगते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि मामले को इधर से उधर कर दिया जाए और निष्पक्ष जांच नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि ये लोग तेजस्वी का नाम बीच में लेकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले शिक्षा मंत्री मानने को ही तैयार नहीं थे कि कुछ गड़बड़ी हुई है लेकिन अब जा कर उन्होंने माना है। बताइये उनके लिए कौन सा नियम लाया जाए।

राज्य में लगातार पुल गिर रहा है, देश में रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं इन मामलों में किसके ऊपर कार्रवाई हुई। एक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है बस ये लोग आकर तेजस्वी और लालू को गली देते हैं।

लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकने की कोशिश करते हैं। ऐसा लगता है कि हम लोग ही पुल गिराते हैं, ट्रेन हादसा करवाते हैं बाकी ये लोग तो दूध के धुले हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हम सत्ता से बाहर हुए थे उस दिन ही कहे थे कि यह हमलोग के लिए वनवास नहीं है बल्कि जनता के बीच जाने का मौका मिला है। हम लगातार बिहार की यात्रा कर रहे हैं और हर जगह सड़क मार्ग से जा कर लोगों से मिल रहे हैं।

हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ढाई सौ से अधिक रैलियां की। एक बार फिर 15 अगस्त के बाद हमलोग जनता के बीच जायेंगे और लोगों से मिलेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने आरक्षण को हाई कोर्ट से रद्द किये जाने के मामले में कहा कि अब तो हाई कोर्ट ने आरक्षण भी समाप्त कर दिया है, शिक्षकों की बहाली में आरक्षण के लाभ लेने वाले लोग वंचित हो जाएंगे। इन लोगों को अब कुछ नहीं मिलेगा और सत्ता में बैठेलोग मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Reels देख मिली प्रेरणा, भगवान बन पहुंचे 3 बच्चों ने बचाई ट्रेन की ठोकर से घायल की जान

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

NEET Paper Leak NEET Paper Leak NEET Paper Leak NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe