पटना : NEET छात्रा की मौत मामले पर पटना पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। आज मामले की लेटेस्ट जानकारी के लिये DGP विनय कुमार से पटना पुलिस SIT की टीम मिली। टीम में पटना एसएसपी और SIT के जितेन्द्र राणा ने पुरे अमले सहित DGP से मुलाकात की और अब तक की कार्यवाही का पूरा ब्यौरा दिया।
परिजनों ने DGP आवास पर जाकर की मुलाकात
वहीं पटना पहुँचे पीड़िता के परिजनों ने भी DGP आवास पर जाकर मुलाकात की और फिर गृहमंत्री सम्राट चौधरी से भी मुलाकात की। डीजीपी आवास से निकले परिजन काफी आक्रोशित दिखे और पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया। पीड़िता की मां ने सम्राट की पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये लोग शुरू से ही मामले की लीपापोती कर रहे थे और अभी भी यही हाल है। मीडियाकर्मियों के सवाल पर की DGP ने क्या कहा तो पीड़िता की माँ ने बिफरते ही कहा, कुछ नहीं। वहीं उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी अपनी भड़ास निकाली।
वीडियो देखे ….
छात्रा की मौत मामले पर पुलिस की हो रही किरकिरी
गौरतलब हो कि मामले के इतने दिन बीतने और सियासी बयानबाजी के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँची है। वहीं पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो गये है। उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने के लिये बैनर पोस्टर के साथ संसद भी भी इस मुद्दे को उठाया है जिससे सरकार की काफी किरकिरी भी हो रही है।
ये भी पढे़ : RLM में बड़ा फेरबदल, आलोक सिंह बने नये प्रदेश अध्यक्ष
Highlights


