Bokaro- रांची बोकारो मार्ग पर घोषित प्रस्तावित ग्रीन जोन चास नगर निगम का डंपिंग यार्ड बनता दिख रहा है. चारों तरफ फैले कचड़े की वजह से यह इलाका नरक में तब्दील होता नजर आ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह कि नगर निगम ने ही इसके ठीक बगल में अमृत पार्क का निर्माण किया है.
अमृत पार्क बनाने के समय कहा गया था कि आस-पास के लोग सुबह-सुबह इस पार्क में टहल कर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. लेकिन अब खुद निगम ही इसकी दुर्गति करने पर आमादा है. कचरे से निकलने वाली दुर्गन्ध के कारण यह अमृत पार्क अब बीमारियों का बसेरा बनता दिख रहा है.
एन.एच पर इस तरह कचरों का अंबार लगने से आवारा पशुओं जमघट लगा रहता है. इस वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है. लेकिन, सड़क सुरक्षा विभाग का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा. खास बात यह है कि इस महामारी में इस प्रकार कचरे का ढेर होना महामारी को आमंत्रण देने जैसा है.
रिपोर्ट- चुमन