चास, नगर निगम की लापरवाही, अमृत पार्क के निकट बनाया डंपिंग यार्ड  

Bokaro- रांची बोकारो मार्ग पर घोषित प्रस्तावित ग्रीन जोन चास नगर निगम का डंपिंग यार्ड बनता दिख रहा है. चारों तरफ फैले कचड़े की वजह से यह इलाका नरक में तब्दील होता नजर आ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह कि नगर निगम ने ही इसके ठीक बगल में अमृत पार्क का निर्माण किया है.

vlcsnap 2021 12 05 20h40m55s193 22Scope News

अमृत पार्क बनाने के समय कहा गया था कि आस-पास के लोग सुबह-सुबह इस पार्क में टहल कर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. लेकिन अब खुद निगम ही इसकी दुर्गति करने पर आमादा है. कचरे से निकलने वाली दुर्गन्ध के कारण यह अमृत पार्क अब बीमारियों का बसेरा बनता दिख रहा है.

एन.एच पर इस तरह कचरों का अंबार लगने से आवारा पशुओं जमघट लगा रहता है. इस वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है. लेकिन, सड़क सुरक्षा विभाग का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा. खास बात यह है कि इस महामारी में इस प्रकार कचरे का ढेर होना महामारी को आमंत्रण देने जैसा है.

रिपोर्ट- चुमन

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img