Saturday, July 12, 2025

Related Posts

बक्सर में विद्युत विभाग कि लापरवाही आई सामने, करंट लगने से झुलसा कर्मी

बक्सर : बक्सर में विद्युत विभाग कि लापरवाही सामने आई है। शटडॉउन के बावजूद तार में करंट आ गया जिससे विद्युत कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया है। पूरा मामला बक्सर आईटीआई मैदान के पास का है जहां मनोज कुमार मानवबल बक्सर वेस्ट एमआरटी पदाधिकारी के साथ कार्य करने के दौरान 11 हजार बोल्ट के चपेट में आ गया।

जख्मी विद्युत कर्मी का कहना है कि शटडॉउन के बावजूद विद्युत चालू हो जाने से घटना हुई है। इस संबंध में पूर्व से ही सूचना देकर विद्युत आपुर्ती बंद करवा दिए थे लेकिन विभागीय लापारवाही के चलते दोबारा विद्युत आपुर्ती चालू हो गया।उपरोक्त मामले में मनोज कुमार मनोवबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिसे सदर हॉस्पिटल बक्सर में इलाज चल रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के सारे पधाधिकारीगण हर मदद करने के लिए आश्वासन दिए हैं।

यह भी पढ़े : यातायात पुलिस के अथक प्रयास के बाद बक्सर बाजार की सड़क हुई चौड़ी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

धीरज कुमार की रिपोर्ट