Delhi-केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
यहां बता दें कि फिलहाल आरसीपी सिंह और मुख़्तार अब्बास नकवी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. दोनों ही राज्य सभा के सदस्य थें. लेकिन जहां जदयू ने इस बार आरसीपी सिंह को राज्य सभा नहीं भेजा, जदयू की ओर से इस बार अनिल हेगड़े और खीरु महतो को राज्य सभा भेजा गया, वहीं भाजपा की ओर से भी मुख़्तार अब्बास नकवी राज्य सभा नहीं भेजा गया.
आरसीपी का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा था. पिछले कई माह से आरसीपी सिंह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मतभेद की खबरें आ रही थी. पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि उनका इस्तीफा किसी भी वक्त आ सकता है, आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपने इस्तीफा दे दिया. यद्धपि प्रधानमंत्री ने आज दोनों की भरपूर प्रशंसा की थी और मंत्री के रुप में उनके कार्यों को सराहा था.