दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, 27 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुंडका की इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई.

आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो गया है.

रेस्क्यू करने के लिए हमने 100 कर्मचारियों की एक टीम लगाई है.

अभी फायर डिपार्टमेंट की टीम बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर सर्च अभियान चला रही है.

आग लगने की घटना का जैसे ही पता चला था दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

बिल्डिंग में फंसे हुए 12 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मुंडका इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है.

बता दें कि डीएम ऑफिस ने 011-25195529, 011-2 5100093 औऱ 7982661695 नंबर जारी किया है.

कंपनी मालिक गिरफ्तार

कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वरुण गोयल और सतीश गोयल को दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये

आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक फायर कर्मचारी ने ‘आज तक’ से बताया कि हमने तकरीबन 300-350 लोगों को बाहर निकाला है.

150 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे

जब आग लगी, तब 150 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग तुरंत बाहर भागे. आग इतनी विकराल थी कि दूर तक धुंआ देखा गया. सबसे पहले एक महिला का शव बरामद किया गया था. मौके पर काम करने वाले मजदूरों के रिश्तेदारों का कहना है कि अभी तक किसी के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी तीसरी मंजिल पर सर्च जारी है. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यह इमारत 3 मंजिला है और आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल बिल्डिंग है. आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई.

टी शर्ट घोटाले की जांच शुरु, एसीबी की टीम पहुंची जमशेदपुर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =