रांची : राजधानी रांची के रांची यूनिवर्सिटी अंतर्गत राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एक नया विभाग खुला है. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा का विभाग खुला है. रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने उद्घाटन की है. वहीं मौके पर राम लखन कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे.
रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग को खुलने के बाद यहां के विद्यार्थियों के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है. हालांकि जब भी कोई विभाग खुलता है तो कुछ उम्मीद के साथ खुलता है. राम लखन कॉलेज में यह विभाग जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में कुछ उम्मीद से खुला है.
बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सरकारी स्कूलों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए सभी जिलों से जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गयी है, ताकि उसके अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. सरकार जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा के विशेषज्ञ शिक्षकों की भी नियुक्ति करेगी.
झारखंड के सरकारी स्कूलों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई शुरू होगी. किसी एक जनजातीय या क्षेत्रीय भाषा पढ़ने वाले 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे होंगे, वहां इससे संबंधित भाषा की पढ़ाई होगी, वह भी मातृभाषा में होगी. झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. सभी जिलों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गयी है कि कहां किस जनजातीय भाषा के छात्र अधिक हैं और किन स्कूलों में किस जनजातीय भाषा के कितने प्रतिशत विद्यार्थी हैं.
रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा
रिम्स से लापता हुआ मरीज, चार दिनों बाद आर्चरी विभाग में मिली लाश