Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

सीजीएल पेपर लीक मामले में नया मोड़: सीआईडी बोली- पेपर लीक नहीं, सिर्फ ठगी हुई

सीजीएल पेपर लीक मामले में एफएसएल रिपोर्ट आई। सीआईडी ने कहा- पेपर लीक नहीं हुआ, सिर्फ अभ्यर्थियों से ठगी हुई। सीबीआई जांच की मांग हाईकोर्ट में।


रांची: सीजीएल परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ा अपडेट सामने आया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जब्त मोबाइल और अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट (FSL Report) जांच एजेंसियों को सौंपी गई है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, अभियुक्तों के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मोबाइल में परीक्षा से ठीक एक दिन पहले हुई बातचीत दर्ज मिली है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि जांच के लिए दिए गए नौ मोबाइल में से किसी में भी किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है।


Key Highlights

  • झारखंड सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई

  • एफएसएल ने मोबाइल की जांच में छेड़छाड़ न होने की पुष्टि की

  • अभियुक्तों के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट की पुष्टि, चैट परीक्षा से एक दिन पहले का

  • सीआईडी का दावा: पेपर लीक नहीं, सिर्फ अभ्यर्थियों से धन उगाही

  • हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की याचिका दायर की


सीआईडी, जो इस मामले की जांच कर रही है, ने दावा किया है कि अब तक की जांच में पेपर लीक के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि अभियुक्तों ने अभ्यर्थियों को झांसा देकर केवल धन उगाही की थी।

इस बीच, अभ्यर्थियों ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है।

वहीं छात्रों की ओर से साक्ष्य के रूप में दिए गए एक मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई है कि धनबाद स्थित कुमार बीएड कॉलेज सेंटर में परीक्षा शुरू होने से पहले फोटो खींचे गए थे। लोकेशन और डाटा भी रिपोर्ट में प्रमाणिक पाया गया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe