T20 World Cup First Semifinal – Pakistan Vs New Zealand
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का
पहला सेमीफाइनल मैच (First semi final match) खेला जाएगा. इसमें पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.
मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप में खिताब के मुहाने तक पहुंच कर रह गई थी.
फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में इस बार किवी खिलाड़ी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
मुकाबला जोरदार होने की संभावना
वहीं भाग्य के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं.
उनकी भी कोशिश हर हाल में फाइनल में पहुंचने की होगी.
जाहिर है ऐसे में मुकाबला जोरदार होने की पूरी संभावना है.
आज जीतने वाली टीम का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा, जो 10 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.
T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका की हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में खुले दरवाजे
सेमीफाइनल तक का पाकिस्तान का सफर काफी रोचक रहा है. सुपर 12 राउंड में दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान का वर्ल्डकप से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड से अप्रत्याशित हार ने पाकिस्तान के लिए दरवाजे खोल दिये. नीदरलैड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को पटखनी दे दी और इसके साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी फिर से जग गई.
2007 में भी पाकिस्तान का न्यूजीलैंड से हुई थी भिंड़त
इससे पहले टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम की पाकिस्तान से 2007 में सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 1992 और 1999 के आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने थीं, लेकिन दोनों ही बार न्यूजीलैंड को मुंह की खानी पड़ी थी. इस बार न्यूजीलैंड की टीम पूरे फ़र्म में चल रही है और अपने ग्रुप में टॉप पर रही है.
T20 World Cup 2022: हिसाब चुकता करने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम
जाहिर है इस बार वो जीत के साथ पुराना हिसाब चुकता करने की कोशिश करेगी. उधर पाकिस्तान के लिए चुनौती बड़ी है. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने से खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजी में उनका टॉप ऑर्डर असफल रहा है वो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है. कप्तान बाबार आजम भी अबतक बल्ले से असफल रहे हैं. लेकिन अगर उनका बल्ला चल जाता है तो न्यूजीलैंड के लिए चुनौती बढ़ सकती है.