गया : राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद की ओर से गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। शहर के एक निजी होटल में शनिवार को यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुके व अंग वस्त्र देकर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। गया बार एसोसिएशन के इतिहास में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है यह स्वयं एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद के अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने की।
पहली बार गया में अधिवक्ताओं के लिए इस तरह का हुआ सार्वजनिक सम्मान समारोह
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब गया में अधिवक्ताओं के लिए इस तरह का सार्वजनिक सम्मान समारोह हुआ है। यह केवल सम्मान नहीं बल्कि समाज की उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग पढ़े लिखे समाज का प्रतिनिधित्व करता है और उनकी भूमिका न केवल अदालत तक सीमित रहनी चाहिए। निर्दोषों को न्याय दिलाने तथा पीड़ितों की पहचान कर उन्हें सहयोग देने और न्यायपालिका प्रणाली को मानव से जोड़ने की जिम्मेदारी भी अधिवक्ताओं की है। साथ ही समाज को सही दिशा देना भी अहम है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैशर सरफुद्दीन, सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विनय किशोर प्रसाद, जदयू नेता राजू बरनवाल, भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, लालजी प्रसाद और अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिबलु सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : तरबूज की खेती से मालामाल हो रहे हैं बिहार के किसान…
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights