दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ठहराव समय में संशोधन
Patna– दानापुर और भागलपुर के बीच चलने वाली दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव दिनांक 01.04.2022 से दानापुर और किउल के स्टेशनों के बीच किया जाएगा. रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह संशोधन तकनीकी कारणों से किया गया है.
दिनांक 01.04.2022 से गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 16.05 बजे के बजाय 16.30 बजे खुलकर 16.50-16.55 बजे पटना जं., 17.03-17.05 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल, 17.13-17.15 बजे पटना साहिब, 17.26-17.28 बजे फतुहा, 17.49-17.51 बजे बख्तियारपुर, 18.04-18.06 बजे बाढ़, 18.27-18.29 बजे मोकामा, 18.36-18.38 बजे हाथीदह, 18.48-18.50 बजे बड़हिया, 19.13-19.15 बजे लखीसराय स्टेशनों पर रूकते हुए 19.36 बजे किउल स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 19.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 03204 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर के पटना में आगमन के समय में भी संशोधन किया जा रहा है. अब यह मेमू पैसेंजर 16.50 बजे के बदले 17.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
रिपोर्ट-शक्ति
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा, कांग्रेसी नेता को भेजा गया जेल
- लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला, विशेषज्ञों ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को बताया जायन्ट किलर
- हेड मास्टर ने कड़कती धूप में छात्र से लगवाया झाड़ू, गश खाकर छात्र गिरा, सर में गंभीर चोट
Highlights