रांची : हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति के सफल उम्मीदवार धरनास्थल पर ही दिवाली के बाद अब छठ भी मनायेंगे.
प्रोजेक्ट भवन के सामने धरनास्थल पर ही छठ पूजा मना रहे हैं. उम्मीदवारों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि झारखंड राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 25 प्रतिशत सीटों में सीधी नियुक्ति को लेकर बीते 22 दिनों से प्रोजेक्ट भवन में धरना दे रहे हैं. इन 22 दिनों में उम्मीदवारों ने ठंड के बीच दीपावली भी मनायी. अब धरना स्थल पर ही छठ महापर्व भी मनायेंगे. 6 अनुशंसित अनिवार्य विषयों के अभ्यर्थियों का आज लगातार 23वां दिन धरना है. ऐसे में देखना होगा कि जो सरकार फास्ट ट्रैक पर नियुक्ति देने की बात कर रही है वह कब तक करती है.
अभ्यर्थियों को कब मिलेगा न्याय
सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट ने भी कह दिया है कि 11 गैर अनुसूचित जिलों में कोई रोक-टोक नहीं है. ऐसे में इन सफल अभ्यार्थियों का परीक्षा फल रोककर रखना कहां तक उचित है. अभ्यर्थी धरना पर लगातार तब तक बैठे रहेंगे जब तक कि सरकार इनके न्याय उचित मांग को मान नहीं लेती है.