Bihar Jharkhand News

NHAI अधिकारी की किशोरी बेटी की अपार्टमेंट से गिरकर मौत

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

किशोर पर संदेह, हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ

DHANBAD: धनबाद में NHAI अधिकारी की किशोरी बेटी की अपार्टमेंट के छत से गिरकर मौत हो गई. इस मामले में उसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक नाबालिग किशोर पर शक जताया गया. पुलिस फिलहाल किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.

किशोरी :’घटना धैया में त्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट की है’


घटना धनबाद के धैया में प्रभातम मॉल के पास त्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट में बुधवार की रात की बताई जा रही है. एनएचएआई अधिकारी चन्दन ठाकुर का परिवार ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहता है. घटना के बाद मृतका की मां ने उसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक 12वीं के छात्र पर संदेह जताया है फिलहाल पुलिस उक्त किशोर से पूछताछ कर रही है.


किशोरी की मौत को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है है जांच


छात्रा छत पर कैसे गई, और कौन उस वक्त छत पर कौन थे, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अधिकारी का परिवार फर्स्ट फ्लोर में रहता है जबकि छात्रा की मौत छत से गिरने से हुई है. छात्रा छत पर कैसे गई उसके साथ कौन-कौन लोग थे इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.


गिरने के बाद आनन-फानन में छात्रा को ले जाया गया अस्पताल


इससे पूर्व जैसे ही छात्रा गिरी वहां मौजूद गार्ड और अन्य लोग

आनन-फानन में उसे लेकर इलाज के लिए

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए.

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच में

पुलिस जुट गई है. फिलहाल परिवार के लोग और

पुलिस पूरे मामले में मीडिया से बात करने में परहेज कर रहे हैं.

Recent Posts

Follow Us