Wednesday, July 23, 2025

Related Posts

NIA ने सीआरपीएफ जवान को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था ये जानकारी

Desk. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीआरपीएफ के एक जवान को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है, जो जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पीआईओ के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर रहा था।

NIA ने सीआरपीएफ जवान को किया गिरफ्तार

एजेंसी के अनुसार, आरोपी को विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तानी अधिकारियों से धन प्राप्त हो रहा था। NIA ने मोती राम को दिल्ली से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने उन्हें 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

पहलगाम हमले के बाद अभियान तेज

बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस क्रम में पिछले दो हफ़्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जांच से पता चलता है कि उत्तर भारत में पाकिस्तान से जुड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe