पटना : दिवंगत भाजपा नेता नीलेश मुखिया का शव दिल्ली से रोड के रास्ते आज यानी गुरुवार को पटना पहुंचा।सड़कों पर समर्थकों की भीड़ के बाद बाजार और कुर्जी मोड़-दानापुर जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। पूरा इलाका छावनी में तबदील हो गया है। बता दें कि नीलेश मुकिया का निधन बुधवार को दिल्ली में हुआ था।
आपको बता दें कि निगम पार्षद पति निलेश मुखिया की हत्या के बाद कुर्जी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आज निलेश मुखिया का शव दिल्ली से पटना पहुंचा। घटना के विरोध में इलाके में सारी दुकाने बंद है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है और आलाधिकारी खुद कैम्प कर रहे है। मौके पर भाजपा सांसद समेत रविशंकर प्रसाद समेत कई नेता पहुंचे हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इस हत्याकांड के नामजद अभियूक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो।
Breaking : नहीं रहे निलेश मुखिया, दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
अपराधियों ने दिनदहाड़े निगम पार्षद के पति को मारी गोली
चंदन तिवारी की रिपोर्ट