पटना: 2024 लोकसभा चुनाव के समय से ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति (Politics) में आने के कयास पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि उस दौरान निशांत ने खुद ही राजनीति (Politics) में आने के सवाल पर सीधे शब्दों में मना कर दिया था लेकिन वर्ष 2025 के प्रवेश करते ही निशांत ने कई बार मीडिया के सामने अपने पापा नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील लोगों से करते दिखे। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे राजनीति में आने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने हर बार सवाल को टाल दिया।
अब एक बार फिर कहा जा रहा है कि होली के रंग के साथ ही निशांत भी राजनीति के रंग में रंगने जा रहे हैं। दरअसल जदयू कार्यालय के समय पहले पोस्टर लगाया गया जिस पर लिखा था कि जदयू के लोग करें पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार। अब अगले ही दिन एक और पोस्टर जदयू कार्यालय के बाहर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद।’ अब इस पोस्टर के बाद एक बार फिर बिहार की Politics में निशांत कुमार की राजनीतिक पारी के शुरुआत की खबरें आम हो गई है।
यह भी पढ़ें – JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…
माना जा रहा है कि होली के दिन निशांत ने पार्टी के वरीय नेताओं के साथ होली खेली और उनसे मुलाकात की जिसका मतलब साफ है कि वे अब जल्द ही Politics में प्रवेश करने जा रहे हैं। हालांकि निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर पार्टी के वरीय नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी ने कहा कि निशांत Politics में आयेंगे या नहीं, इस बात का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने निशांत को गंभीर बताते हुए कहा कि निशांत को जल्द ही राजनीति में आ जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…
नीतीश कुमार ने पार्टी बनाने के बाद इसे आगे बढ़ाया है तो निशांत इस पार्टी को और भी ऊंचाई पर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि निशांत होली के साथ ही अब राजनीति के रंग में रंग गये हैं और पार्टी के नेता चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आयें और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएं। उन्होंने निशांत को विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात कही।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Holi के बाद फिर स्टेशन पर बढ़ी भीड़, ट्रेन में जगह नहीं तो हवाई किराया आसमान में…
JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…