रांची/दुमका. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रांची में आयोजित उलगुलान रैली पर कल्पना सोरेन की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है.
दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे डॉ दुबे ने पत्रकारों से कहा कि आखिरकार कल्पना सोरेन कौन हैं? वह झामुमो की विधायक हैं, सांसद हैं या कार्यकारी अध्यक्ष है.
फिर रैली के पोस्टर में हर जगह वह कैसे नजर आ रही हैं, जबकि बसंत सोरेन कहीं नहीं नजर आ रहे हैं.
होटवार जेल से 300 मोबाइल के दौरान राज्य की सरकार चलायी जा रही है. चंपाई सोरेन सिर्फ कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री के पद पर हैं. आनेवाले दिनों में कल्पना सोरेन सीएम की कुर्सी पर नजर आयेंगी.