Sunday, July 27, 2025

Related Posts

आरक्षण वर्गीकरण में नीतीश पीछे हटे, मांझी ने कहा ‘राज्य की सरकार…’

गयाजी: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नए जिला कार्यालय शनिवार को सुरहरी मोड़ पर उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने किया। इसी मौके पर पार्टी का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। पहले तक पार्टी का संचालन मांझी के निजी आवास से ही होता था। कार्यक्रम में मांझी ने राजनीतिक अंदाज में प्रदेश सरकार का बचाव किया और विपक्ष पर पलटवार भी किया।

उन्होंने साफ कहा कि राज्य में हो रही हत्याएं कानून-व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि घरेलू रंजिश के परिणाम हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जहां क्राइम हुआ है, वहां कार्रवाई हो रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं, इनकाउंटर भी हो रहे हैं। मांझी ने 90 के दशक को घसीटते हुए राजद पर निशाना साधा। बोले कि वो दौर कोई भूल नहीं सकता। तब हमारे समाज की जमीन छीनी जाती थी, हत्याएं होती थीं, और अपराधियों से डील किया जाता था। अब हालात बदले हैं। कानून चल रहा अपना काम कर रहा है। आरक्षण के वर्गीकरण पर भी मांझी ने खुलकर बोला।

यह भी पढ़ें – गयाजी में चिराग पासवान को कार्यकर्ताओं ने पहनाया सोने का मुकुट, कहा…

कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक कह चुका है कि वर्गीकरण जरूरी है। नीतीश कुमार ने पहल तो की थी, लेकिन फिलहाल कदम पीछे खींच लिया। सरकार को इसे लागू करना चाहिए। ताकि भुइयां-मुशहर जैसे उपेक्षित समाजों को हक मिले। उन्होंने विरोध करने वालों पर भी तंज कसा कि जो विरोध कर रहे हैं, वही लोग सालों मलाई खा गए। अब नहीं चाहते कि वंचित समाज को भी फायदा हो। हमारा समाज बहुत पीछे है, अब न्याय चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  NDA में सब ठीक है? एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से चिराग पर…

गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe