सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग
पटना : शराब बेचने- छपरा में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत को लेकर
Highlights
बिहार विधान परिषद पोर्टिंको में बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया.
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
वहीं मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग.
शराब बेचने: सिर्फ एएसपी पर हुई कार्रवाई
विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शराब बेचने का काम कर रही है. सीएम ने कहा था कि जिला अधिकारी और एसपी पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ एएसपी पर कार्रवाई हुई.

शराबबंदी के नाम पर गरीबों को किया जा रहा प्रताड़ित
उन्होंने कहा कि 2016 में शराबबंदी कानून बना. हम पहले भी साथ थे और आज भी साथ हैं. लेकिन शराबबंदी सही से सफल बने. शराबबंदी के नाम पर गरीबों को सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को अब डॉक्टरी सलाह की जरूरत है. आराम करने की जरूरत है.
शराब बेचने: सारण में जहरीली शराब से हुई 38 की मौत
दरअसल, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई. मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई. हालांकि, इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बताया जा रहा है कि अभी कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज