पटना: बीते दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को ऑफर का मामला अभी बिहार के सियासी गलियारों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू यादव के बयान के बाद पिछले दो दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दो बार साफ किया है कि अब वे एनडीए को छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं। नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने दो बार गलती कर दी है लेकिन अब वे इधर उधर नहीं जाएँगे। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। लालू यादव बार बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने घुटना टेक रहे हैं इसलिए वे बार बार नीतीश कुमार को अपने साथ आने के लिए ऑफर दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को करारा तमाचा दिया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अब कहीं जाने वाले हैं। नीतीश कुमार ने राजद के ऑफर को ठुकरा दिया है और वे एनडीए में बने रहने की बात को दुहराया है। लालू यादव के बयानों से यह साफ हो रहा है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनका कोई ऑफर काम नहीं करने वाला है। लालू यादव कहते हैं कि वे नीतीश कुमार को माफ़ कर देंगे तो पहले वे खुद की गलतियों के लिए माफ़ी मांगें बाद में नीतीश कुमार के बारे में सोचें। नीतीश कुमार जी एनडीए के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हमलोग आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Vanity Van पर सवाल तो PK के सहयोगी ने कहा ‘चाचा भतीजा मिल कर 35 वर्षों से…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Offer Offer Offer
Offer