पटना : बिहार में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। देश के साथ-साथ बिहार के सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह चुनाव एक्शन में आ गई है। इस बीच बड़े-बड़े नेताओं का भी बिहार आने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जनता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखायी दे रहे हैं। बिहार में जो भी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया जा रहा है उसे तुरंत सोशल मीडिया पर पिक्चर के साथ शेयर कर रहे हैं।
‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ योजना युवाओं को भविष्य संवारने के लिए उपयोगी होगी – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर बुधवार को जानकारी दी है कि ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ योजना युवाओं को भविष्य संवारने के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि सात निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर संवर्द्धन के नए अवसर देने के लिए ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ योजना के क्रियान्वयन की कैबिनेट द्वारा मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी गई है।
राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी
मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को चार हजार, आइटीआइ या डिप्लोमा पास युवाओं को पांच हजार और स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मासिक छह हजार रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी और नवाचारी पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। हमलोग युवाओं को सक्षम बनाने और रोजगार के अवसर देने को कृतसंकल्पित हैं।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने JP गंगा पथ पर किए जा रहे सौंदर्गीकरण कार्य व गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण…
Highlights