Bihar में नीतीश ही हैं सर्वमान्य नेता, NDA की बैठक के बाद…

Bihar
Bihar

पटना: राजधानी पटना में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए के सभी सहयोगी दलों के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक संपन्न हो गई। बैठक संपन्न होने के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि हम एनडीए के सभी नेता एकजुट हैं और एकजुट हो कर चुनाव लड़ेंगे। बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सभी जिलों में सम्मलेन करेगा जिसकी तैयारी के लिए आज सभी पांच दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने आपस में विचार विमर्श की और तैयारी पर चर्चा की।

इस दौरान तेजस्वी के द्वारा सीएमओ पर भाजपा का कंट्रोल होने की बात पर पलटवार करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि वे बेचैन हैं, उनके कई नेता को रात में सपना भी आ रहा है। उनकी यह बेचैनी बता रही है कि उनके अंदर सत्ता की कितनी भूख है। लेकिन लोगों को उनके माता पिता का शासन काल याद है, तेजस्वी यादव भी लोगों के बीच जा कर अपनी माता पिता के शासनकाल के बारे में बताएं। जनता उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में स्थायी रूप से घर में बैठा देगी। वे लोगों में भ्रम फैला रहे हैं लेकिन इसका कोई असर लोगों पर पड़ने वाला नहीं है।

जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब भी भरोसा करती है और उन्हें ही चुनेगी। नीतीश कुमार की यात्रा में भाजपा के नेता या मंत्री के साथ नहीं रहने के मामले में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय नीतीश कुमार यात्रा पर निकले उस वक्त दोनों उप मुख्यमंत्री अलग अलग कार्यक्रमों में व्यस्त थे। सभी लोग मुख्यमंत्री के काम में अपनी आस्था रखते हैं, और मुख्यमंत्री बिहार का जायजा ले रहे हैं। एनडीए में सब ठीक है।

बैठक के बाद लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी एनडीए में एकजुटता की बात कही और कहा कि हमलोगों ने बैठक में जिलों में एनडीए की बैठक को लेकर चर्चा की। सभी दलों के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक साथ चलेंगे और काम करेंगे। हमलोग आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए 15 जनवरी से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

जिलों में हमारी बैठक के दौरान एनडीए घटक दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव के सीएम और सीएमओ भाजपा का कंट्रोल वाले बयान पर राजू तिवारी ने कहा कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है। एनडीए में सब एकजुट हैं और हम मजबूती के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं। 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हमलोग लड़ेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    CMO भाजपा के कंट्रोल में है, नीतीश कुमार के कंट्रोल में कुछ भी नहीं

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar
Bihar
Share with family and friends: