Bihar कैडर के अरुणीश चावला बने राजस्व सचिव

पटना : केंद्र सरकार ने बुधवार यानी 25 दिसंबर को शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल किया। इनमें से बिहार कैडर के अरुणीश चावला को राजस्व विभाग का सचिव और विनीत जोशी को उच्च शिक्षा का सचिव बनाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1992 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी अरुणीश चावला फार्मास्यूटिकल्स सचिव के पद पर तैनात थे। दरअसल, संजय मल्होत्रा को इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का गवर्नर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद से राजस्व सचिव का पद खाली था, जिस पर चावला को नियुक्त करने का फैसला किया गया। नियमित नियुक्ति तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

यह भी देखें :

आदेश में कहा गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमित अग्रवाल को चावला की जगह नया फार्मास्यूटिकल्स सचिव नियुक्ति किया गया है। वहीं, उच्च शिक्षा के सचिव बनाए गए मणिपुर के विनीत जोशी 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जोशी को पिछले साल मई में मणिपुर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़े : Breaking : दिल्ली में NDA की बड़ी बैठक शुरू

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img