प्रधानमंत्री का दिवास्वप्न देख रहे नीतीश कुमार- बीजेपी

नीतीश और लालू के सोनिया गांधी से मुलाकात पर संजय जायसवाल ने साधा निशाना

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कांग्रेस के अंतरिम

अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं.

उनके कई और चेहरे हैं, जो लोग नहीं जानते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है.

यह भारत के लोगों का भी सपना है. ये बातें बीजेपी के द्वारा राजेंद्र नगर में

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह के बाद कही.

कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे. इस दौरान वृक्षारोपन भी किया गया.

22Scope News

नहीं आयेगी उतनी सीटें- संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव अपने साथ नीतीश कुमार को

सोनिया गांधी से मिलाने ले जा रहे हैं. सोनिया गांधी ने जितनी मेहनत अपने पुत्र राहुल गांधी के लिये किये

उतनी ही मेहनत नीतीश कुमार के लिये करेंगे फिर भी उनको उतनी ही सीट आएगी, जितनी उनको पहले मिली थी.

22Scope News

नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य खत्म- तारकिशोर

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी एकता के

नाम पर प्रधानमंत्री बनने का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देख रहे हैं. विपक्ष में ना कोई एकता है ना कोई पक्ष है. विपक्ष के सभी दलों में एक-दूसरे में मनमुटाव है. विपक्ष एकता की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार जी का अपना राजनीतिक भविष्य नहीं है, जो उनके दल के लोग हैं वह भी कहीं ना कहीं अपने राजनीतिक भविष्य को तलाश में जुटे हैं.

जदयू में नहीं है यूनाइटेड- पूर्व डिप्टी सीएम

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक राजनीति व्यवस्था है, जिसके अधीन सभी काम किया जाता है. लेकिन जनता दल यूनाइटेड में सिर्फ नीतीश कुमार हैं, लेकिन फिर भी यूनाइटेड नहीं है. वहां सिर्फ एक व्यक्ति निर्णय लेता है. ललन सिंह उनपर हावी हो गए हैं. वह अपनी बात को ठीक से नहीं कह पा रहे हैं. आने वाले दिनों में जदयू का भविष्य अंधकार में है. पार्टी सेना विहीन है.

नीतीश कुमार: ललन सिंह अपने दल को बचाएं- तारकिशोर प्रसाद

वहीं ललन सिंह पर निशाना साधते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनकी हैसियत नहीं है कि वह अमित शाह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर सके. वह अपने दल को बचाएं और अपने नेता को बचाएं. शिवानंद तिवारी ने तो आश्रम भेजने की बात कहकर प्रधानमंत्री की संभावना उम्मीदवार बनने पर विराम लगा दिया है. राजद ने नीतीश कुमार ग्रहण लगा दिया है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: