बाढ़ : एके-47 की बरामदगी मामले में पटना हाईकोर्ट से रिहा हुए मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह (छोटे सरकार) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक रूप से आज पहली मुलाकात हुई। बाढ़ में विकास योजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक लदमा गांव पहुंचे। लदमा गांव में सीएम से छोटे सरकार की अकेले में मुलाकात हुई।
Highlights
छोटे सरकार से मिले नीतीश कुमार :
आपको बता दें कि एक लंबे अरसे बाद सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार और अनंत कुमार सिंह की हुई। इस मिलन से बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। कहा जा रहा है कि बेलछी से मोकामा रवाना होने के बाद नीतीश का काफिला लदमा गांव की ओर मुड़ गया, जहां छोटे सरकार भी इस मिलन के लिए आतुर थे। इन दोनों की मुलाकात लगभग 10 मिनट हुई। इस मुलाकात के बिहार की राजनीति मेंकई मायने निकले जा रहे हैं। सीएम नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : नीरज ने मांझी और प्रशांत को दी कड़ी नसीहत, शराबबंदी पर बोलने से पहले PM से कर लें संवाद
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट