पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र का आज यानी मंगलवार को 11वां दिन है। सदन के भीतर विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। नीतीश कुमार से विपक्ष ने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए की कार्रवाई करेंगे। बिहार विधानसभा के भीतर राजद के विधायक शिक्षा के मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे हैं। साथ ही विपक्ष के नेताओं हंगामा करते हुए बेल तक पहुंचे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में अपने अंदाज में विपक्ष के नेताओं को शांत करवाया।
Highlights
शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने खूब किया हंगामा
विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खूब हंगामा किया। गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूल में 25 फीसदी नामांकन सही से नहीं होने के विषय पर सवाल उठाया गया। शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विधायक बेल में पहुंच गए।
स्पीकर ने लगातार विपक्षी विधायकों को सीट पर बैठकर सवाल करने को कहा
विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव ने लगातार विपक्षी विधायकों को सीट पर बैठकर सवाल करने को कहा, लेकिन ये लोग नहीं माने। विपक्षी विधायक बेल में खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। मार्शल को बुलाया गया। इस दौरान सीएम नीतीश मुर्दाबाद के नारे भी लगे। विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो के नारे लगाए।
‘मामला जो है लिखकर दीजिए…’
सदन में महागठबंधन के विधायकों की ओर से जोर-जोर से नारा लगाते हुए ताली पीटता देख नीतीश कुमार मुस्कुराए। वे भी ताली पीटने लगे। विपक्ष के हंगामे पर नीतीश कुमार खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ ताली बजाइए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मामला जो है लिखकर दीजिए।
यह भी देखें :
CM ने खड़े होकर ताली बजाकर विरोधियों को अपने अंदाज में दिया जवाब
सीएम नीतीश कुमार ने खड़े होकर ताली बजाकर विरोधियों को अपने अंदाज में जवाब दिया। शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी गरीब बच्चों के नामांकन नहीं होने पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (जदयू) को नीतीश ने कहा कि कमजोर वर्ग के लिए विशेष ध्यान दें। विपक्षी विधायकों की तरफ से जो शिकायत जो दी गई है उस पर ध्यान दें। सीएम ने कहा कि हम लोग तो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा काम करते हैं। नीतीश ने विपक्ष से कहा कि आपने जो शिकायत की है हम उस पर जांच करने के लिए अधिकारी और मंत्री को कह दिए हैं। प्राइवेट स्कूल में गरीब बच्चों का जो नामांकन 25 फीसदी होने का नियम है उसका पालन राज्य में हो।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन के अंदर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे
महीप राज और विवेक रंजन की रिपोर्ट