Saturday, August 30, 2025

Related Posts

को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने पर नीतीश ने साधी चुप्पी

‘नीतीश ने कहा जीतन ने बुलाया तो आ गये’

PATNA: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की लिट्टी पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन ने बुलाया तो आ गये. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी से उनका पुराना रिश्ता है. इसलिए उनके बुलावे पर वो आ गये. वहीं उन्होंने को-ऑर्डिनेशन कमिटी के मामले पर चुप्पी साध ली.


साल 2022 के जाते-जाते जीतन ने दी लिट्टी पार्टी

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने साल 2022 के आखिरी में शुक्रवार की देर शाम लिट्टी पार्टी का आयोजन किया. मांझी की लिट्टी पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता पहुंचे. इस लिट्टी पार्टी में सीएम के शामिल होने से ठीक पहले मांझी ने मुख्यमंत्री से महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की थी. उन्होंने बिहार में गुजरात की तर्ज पर परमिट के आधार पर शराबबंदी में छूट देने की मांग की थी. हालांकि लिट्टी पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग पर चुप्पी साध ली.

जीतन राम मांझी पहले भी कर चुके हैं कोआर्डिनेशन कमिटी की मांग

जीतन राम मांझी ने सरकार में रहते हुए को-ऑर्डिनेशन कमेटी

बनाने की मांग पहले भी की है. बिहार में जब एनडीए की सरकार थी

तब भी मांझी इस मांग को उठाते रहे थे और अब जब महागठबंधन

की सरकार बनी है एक बार फिर से जीतन राम मांझी ने

को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार से की है. मांझी ने कहा है कि वे

बार बार- मांग करते रहे हैं लेकिन उनकी मांग को नहीं सुना जा रहा है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe