Sunday, September 28, 2025

Related Posts

जमुई के लाल Shailesh Kumar ने रचा इतिहास, नीतीश सरकार देगी 75 लाख का इनाम

जमुई के लाल Shailesh Kumar ने रचा इतिहास, नीतीश सरकार देगी 75 लाख रुपए का इनाम

जमुई : Shailesh Kumar Para-Athlete : नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में बिहार के लाल शैलेश कुमार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने T42 श्रेणी की ऊंची कूद श्रेणी में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। सीएम नीतीश कुमार ने उनकी शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनकी जीत पर सरकार की ओर से 75 लाख रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

Shailesh Kumar Para-Athlete : शैलेश ने T42 श्रेणी की हाई जंप प्रतिस्पर्धा में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर जीता स्वर्ण पदक

दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जमुई के शैलेश कुमार ने T42 श्रेणी की हाई जंप प्रतिस्पर्धा में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस स्पर्धा में शैलेश ने 1.85, 1.88, 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर तीन बार चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया है।

Shailesh Kumar 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

Shailesh Kumar Para-Athlete  : क्या है पारिवारिक पृष्ठभूमि

शैलेश कुमार बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं। एक किसान परिवार से आने वाले शैलेश जटिल और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर इस मुकाम को पाया है। सरकार की ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के अन्तर्गत शैलेश को क्लास वन की सरकारी नौकरी से भी सम्मानित किया गया। फिलहाल शैलेश समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक और चीन में हुए एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।

यह भी देखें :

Shailesh Kumar Para-Athlete : CM नीतीश ने शैलेश को दी बधाई

शैलेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी। उन्होंने कहा की शैलेश कुमार की यह जीत न केवल बिहार बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। शैलेश कुमार की इस ऐतिहासिक जीत पर राज्य सरकार उन्हें खेल पुरस्कार योजना के तहत 75 लाख रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगी। शैलेश की यह जीत बिहार में खेलों के क्षेत्र में हो रहे बदलाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Shailesh Kumar 1 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

Shailesh Kumar 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ये भी पढ़े :    तेजस्वी का नीतीश-मोदी सरकार पर हमला, कहा- सिर्फ घोषणाएं, कोई जबाब नहीं

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe