मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 12 दिसंबर को प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जाएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री जिलेवासियों को प्रगति यात्रा के दौरान एक हजार करोड़ रुपए की लागत से बनी विकास योजनाओं का सौगात करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार 139 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास रिवर फ्रंट अररिया संग्राम में करेंगे। जिसकी अनुमानित कीमत एक हजार करोड़ से अधिक बतायी जा रही है। मुख्यमंत्री सबसे पहले हवाई मार्ग से खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश विभिन्न सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिन योजनाओं का दुर्गीपट्टी में उद्घाटन करेंगे उनमें सामुदायिक भवन, कर्पूरी ठाकुर और अमृत सरोवर योजना के तहत सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार के बाद बना सुंदर तालाब, मनरेगा पार्क, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्षा जल संचय योजना का कार्य, मुख्य सड़क में हुए मिट्टी कारण खरंजाकरण, पीसीसी का कार्य, 10 वार्ड में सोलर प्लेट और ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन शामिल है।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान Darbhanga में CM नीतीश, देंगे करोड़ों की सौगात
यह भी देखें :