Patna- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कभी राजद में शामिल होना चाहते थें, इसके लिए उन्होने
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से गुहार भी लगायी थी, यह दावा किया है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने.
दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना मतदान कर बाहर निकले तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने वर्तमान
राजनीति प्ररिप्रेक्ष्य को लेकर कई सवाल दागे थें, इसमें से एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लेकर भी था.
इसी सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह दावा कर सभी को चौंका दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उस वक्त की बात है. जब, नित्यानंद राय केन्द्रीय मंत्री नहीं बने थें, एक दिन
वह 10 सर्कुलर रोड पर मिलने के लिए आये और इसी बातचीत के दौरान उनके द्वारा
राजद में शामिल होने की इच्छा जताई गयी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नित्यानंद राय क्या बोलते हैं, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता,
जब उनसे द्रौपदी मुर्मू को लेकर बिगत दिनों उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर पूछा गया तो उनका जवाब था
कि मैं जो कुछ भी बोला वह एक प्रश्न का उत्तर था. उसी प्रश्न के सिलसिले में मैंने अपना जवाब दिया था,
व्यक्तिगत रुप से द्रौपदी मुर्मी अच्छी हैं, सवाल उसका नहीं है.
टैक्स फ्री का किया था दावा, अब चावल, आटा और दूध पर लगा जीएसटी
तेजस्वी यादव ने देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब
जीएसटी लागू की गई थी, उस समय दावा किया गया थी कि इसके लागू होते ही महंगाई कम हो जाएगी.
कई सामानों को जीएसटी से बाहर करने का दावा भी किया गया था, उसे टैक्स फ्री किया गया था.
लेकिन अब तो चावल आटा, दूध, दही पर जीएसटी लगा दिया गया है.
रिपोर्ट- शक्ति
22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन