इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के रसोई घर में साफ सफाई का नहीं इंतजाम

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय

हजारीबाग. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया है। पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के रसोई घर पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि यहां साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है।

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के रसोई घर में साफ सफाई का अभाव

इस दौरान नीरीक्षण टीम ने खाना खुला हुआ पाया। इसके साथ ही राशन रखने की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। टीम ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि साफ सफाई का उचित व्यवस्था करें। छात्राएं जहां खाना खाती हैं, वहां बेसिन लगाया जाए ताकि छात्राएं उचित जगह पर हाथ धो सके।

जांच करने के बाद अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में साफ सफाई का घोर अभाव है। रसोई घर में साफ सफाई का इंतजाम नहीं किया गया है। रसोई घर का फर्श ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले कई महीने से साफ नहीं हुआ है।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends:
बरही
Hazaribagh News
the_title( '

', '

' ); ?>

हजारीबाग. मंगलवार को बरही रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्रा प्लांट की चिमनी में ब्लास्ट से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये। […]