धनबाद. त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में है। लगातार अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है। वैसे प्रतिष्ठान जो खाने पीने की चीजों से संबंधित है, वहां छापेमारी के साथ-साथ सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। ताकि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सके।
खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ एक्टिव
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार के नेतृत्व में बुधवार को धनबाद के मेंमको मोर स्थित मधुलिका स्वीट्स एवं सरायढेला स्थित गोविंदा स्वीट्स में औचक छापेमारी की गई एवं कई मिठाइयों एवं पनीर आदि के सैंपल लिए गए। जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।
छापेमारी के दौरान विभाग को कुछ एक्सपायर ग्रेड एक्सपायर चाऊमीन एवं सब स्टैंडर्ड की एसेंस बरामद हुए, जिसे जब्त कर लिया गया और दोनों दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और उन्हें भविष्य में लापरवाही नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। वहीं गोविंदा स्वीट्स का मैनेजर ने बताया कि जो भी आदेश मिला है, उसका वह अक्षर का पालन करेंगे। भविष्य में किसी ग्राहक को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट