नहीं रद्द होगी BPSC Exam, अध्यक्ष ने कहा ‘उद्दंडता करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई’

BPSC Exam

BPSC Exam

पटना: शुक्रवार को राज्य के 36 जिलों में 912 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान पटना के एक सेंटर पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा कर जम कर हंगामा किया। हंगामा के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय भी पहुंच गए और वहां परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगा कर हंगामा किया। अभ्यर्थी परीक्षा कैंसल करने की मांग पर अड़े हुए थे। मामले में बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि राज्य के 912 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

एक सेंटर को छोड़ कर बाकि सभी केंद्र पर परीक्षा शांतिपुर ढंग से संपन्न हो गई जबकि एक केंद्र पर परीक्षार्थियों ने बेवजह हंगामा किया। बीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें करीब 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर हंगामा की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने केन्द्राधीक्षक से बात की और आयोग के दो पदाधिकारी समेत एसएसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पटना के एक सेंटर पर 12:15 बजे ही कुछ छात्रों ने पेपर लीक होने का अफवाह फैलाया और उसके बाद कुछ अभ्यर्थी हंगामा करने लगे।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी पिछले एक घंटे से अधिक समय से परीक्षा केंद्र में बैठे हुए थे उनके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक या संचार का माध्यम नहीं था फिर उन्हें कैसे पता चल गया कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने उद्दंडता की और कानून को हाथ में लेते हुए वीक्षक के हाथ से प्रश्न पत्र छीन लिया और बाहर निकल गए। इन लोगों ने अन्य अभ्यर्थियों को भी भड़काने की कोशिश की।

परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के सवाल पर बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई जो कि सच नहीं है। सभी जगहों पर परीक्षा ठीक ढंग से संपन्न हुई है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।

वहीं मामले में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा के लिए कुल चार लाख 368 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से करीब चार लाख पचास हजार अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार करीब तीन लाख 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 12 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र था जिसमें से करीब साढ़े पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनका ओएमआर शीट आयोग को प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने दो बैटन को लेकर हंगामा किया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र देरी से मिला और प्रश्न पत्र लीक हुआ। जबकि आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष में ही खोला जायेगा। अगर अभ्यर्थी को किसी कारण से देर से प्रश्न पत्र मिला तो उन्हें पर्याप्त समय भी दिया जाता है। हालांकि हंगामे की पूरी जांच आयोग करेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है वहां के केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों के प्रतिवेदन को देखते हुए आयोग निर्णय लेगा कि आखिर किन वजहों से परीक्षा में प्रश्न पत्र देरी से मिला।

बता दें कि हंगामा के दौरान कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और जम कर हंगामा करने लगे। आयोग ने सीधे शब्दों में कहा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। कुछ छात्रों ने उद्दंडता की है जिसकी जांच की जा रही है और सीसीटीवी फूटेज का जांच कर दोषी अभ्यर्थी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा किसी भी स्थिति में रद्द नहीं की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   Gopalganj Police ने 60 लाख के मादक पदार्थ के साथ 1 को दबोचा

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam

BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam

Share with family and friends: