Highlights
लखीसराय : लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पचना रोड वार्ड नंबर- 19 निवासी जितेंद्र मोदी के 23 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार उर्फ छोटू 28 सितंबर को गायब हो गया था। आज 72 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक को पुलिस तलाश नहीं कर पाई है।
परिजन ने पुलिस को दी लिखित आवेदन, खोजबीन जारी
इस संबंध में लापता युवक के परिजन जितेंद्र मोदी ने बताया कि आनंद कुमार अपने मौसा भारत कुमार के दुकान पर काम करने के लिए घर से निकला था लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद लापता युवक के मौसा ने युवक के घर पर मोबाइल से उसकी मां रीता देवी से बात की तो पता चला कि वह कब का दुकान के लिए निकल गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे अड़ोस-पड़ोस व उनके रिश्तेदारों से बात की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद लापता युवक के परिजनों ने युवक के गायब होने की सूचना कवैया थाना को दी। लापता युवक आनंद कुमार की मां रीता देवी के द्वारा अपने पुत्र की खोजबीन को लेकर एक लिखित आवेदन कवैया थाना को दिया गया। पुलिस ने आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन कर रही है।
यह भी देखें :
जबीन को लेकर आक्रोशित लोगों ने पचना रोड मुख्य सड़क को जाम भी कर दिया था
इधर, आलम यह है कि परिजनों में भय व्याप्त है। इस संबंध में उनके परिजनों ने बताया कि एक महीना पूर्व कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-20 किउल बस्ती निवासी कृष्णा महतो के पुत्र सिकंदर कुमार गायब हो गया था। जिसको खोजबीन को लेकर आक्रोशित लोगों ने पचना रोड मुख्य सड़क को जाम भी कर दिया था। काफी हंगामा होने के बाद सिकंदर कुमार का पुलिस पता नहीं लगा सकी। पुलिस के द्वारा जब छानबीन की गई तो पता चला की सिकंदर के ही दोस्तों ने सिकंदर की हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सिकंदर हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इसी बात से परिजनों में भय एवं डर का माहौल व्याप्त है। अब देखना यह है पुलिस कबतक आनंद कुमार उर्फ छोटू का पता लगाती है।
यह भी पढ़े : सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमनौर लूटकांड का किया खुलासा, 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट