रांची: No Entry – दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस दौरान, दोनों विधानसभा क्षेत्रों से इवीएम लेकर वाहन पंडरा स्ट्रांग रूम में जमा करने जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
Highlights
इसके तहत 20 नवंबर को पिस्का मोड़ और तिलता चौक की ओर से आनेवाले वाहनों का पंडरा की ओर प्रवेश शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा। पिस्का मोड़ से काठीटांड़ की ओर जानेवाले वाहन कटहल मोड़ होते हुए न्यू मार्केट चौक, कांके रोड और रिंग रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। वहीं, तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर आनेवाले वाहन रिंग रोड से बायें और दायें मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
No Entry :
इसके अलावा, छोटे मालवाहक वाहनों का न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ और तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश बंद ( No Entry) रहेगा। तिलता चौक, रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर आनेवाले सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। 20 नवंबर को शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक आपातकालीन सेवा वाले वाहन और एंबुलेंस तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे और वे रिंग रोड से मुड़कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को थोड़ी देर के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है।