शहीद दिवस पर शहीद के पैतृक गांव में नहीं हुआ कोई सरकारी कार्यक्रम, स्थानीय लोगों ने…

शहीद दिवस

औरंगाबाद: शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपनी शहादत देने वाले जगतपति को उनके गृह जिला में लोगों ने नमन किया। शहीद दिवस के अवसर पर औरंगाबाद नगर भवन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित की गई जहां लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के अन्य शहीदों को भी लोगों ने याद किया।

इसके साथ ही शहीद जगत्पति के पैतृक गांव ओबरा में भी सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा उनके पैतृक गांव खराटी स्मारक से निकल कर बेल मोड़, सब्जी मंडी, देवी मंदिर, ओबरा ब्लॉक होते हुए पुनः स्मारक पर पहुंच कर समाप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं की गई। कमल किशोर ने बताया कि 1942 के क्रांति में शहीद जगतपति की जयंती का 100वां वर्ष चल रहा है।

श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए हैं लेकिन सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पटना में अपने 6 अन्य साथियों के साथ जगतपति आज ही के दिन शहीद हुए थे। उनकी शहादत पर पटना में तो कार्यक्रम किया गया लेकिन उनके पैतृक गांव में कोई सुगबुगाहट नहीं दिखी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Darbhanga Airport पर है यात्री सुविधाओं की कमी, हल्की बारिश में…

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

शहीद दिवस

Aurangabad

Share with family and friends: