जिले में ग्रीन कार्डधारियों द्वारा राशन का उठाव नहीं

रांची: जिले में ग्रीन कार्डधारियों द्वारा राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में दिसंबर माह का राशन वितरण हो चुका है, जैसा कि जानकारी के अनुसार है।

रांची शहरी क्षेत्र और बुण्डू नगर पंचायत के अलावा रांची जिले के सभी 18 प्रखंडों में कुल 41,586 ग्रीन राशन कार्डधारी हैं।

उन सभी के लिए कुल 5,96,960 किलो चावल और 42,458 लीटर किरोसिन तेल का आवंटन किया गया है।

लेकिन उन लाभार्थियों ने मात्र 1,31,292 किलो चावल और 57.57 लीटर किरोसिन तेल का ही उठाव किया है।

इसका मतलब है कि केवल 21.99 प्रतिशत ग्रीन कार्डधारियों को ही राशन का लाभ मिल रहा है।

जब प्रखंडों की बात की जाती है, तो खलारी प्रखंड में सबसे अधिक, यानी 66.03 प्रतिशत, और रातू प्रखंड में सबसे कम, यानी 13.04 प्रतिशत, राशन का उठाव किया गया है।

रांची शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक ग्रीन राशनकार्डधारी हैं, जिनकी संख्या 24,522 है। लेकिन यहां चावल का उठाव की प्रतिशत मात्र 16.96 प्रतिशत है।

बुंडू नगर पंचायत और 10 प्रखंडों में तेल का उठाव नगण्य है।

रांची जिले के बुंडू नगर पंचायत और 10 ऐसे प्रखंड हैं, जहां से दिसंबर माह के लिए आवंटित किरोसिन तेल का उठाव नहीं किया गया है।

जिले के लिए दिसंबर माह में कुल 42,458 लीटर तेल आवंटित किया गया है, जबकि मात्र 57.97 लीटर ही कार्डधारियों द्वारा उठाया गया है।

बुंडू नगर पंचायत, अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, खलारी, मांडर, राहे, रातू, सिल्ली, सोनाहातू और तमाड़ के अलावा बुंडू नगर पंचायत के कार्डधारियों ने तेल का उठाव नहीं किया है।

रांची जिले के डीएसओ, अल्बर्ट बिलुंग ने बताया है कि ग्रीन राशनकार्डधारियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे अपने राशन का उठाव अवश्य करें।

उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो उनका राशन कार्ड स्वतः समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद उन्हें कार्ड के सभी लाभों से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img