राजपूत को कोई भी राजनीतिक दल उपेक्षित नहीं कर सकता:सरयू

राजपूत को कोई भी राजनीतक दल उपेक्षित नहीं कर सकता:सरयू

रांची. विधायक सरयू राय व पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने  मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. इस दौरान दोनों ने पत्रकारों से वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपने विचार रखे.

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि झारखंड में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज के किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है.

राजपूत किसी पद का मोहताज नहीं होता है. काबिलियत के बल पर कुर्सी
तक पहुंचने की क्षमता रखता है.

उन्हों ने कहा कि कोई भी दल राजपूत की उपेक्षित नहीं कर सकता है.भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

सरयू राय ने आगे कहा कि धनबाद में बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो मोदी के विचारों के विपरीत है.

वहीं मौके पर उपस्थित  राजद नेता गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जनता चाहेगी, तो चुनाव जरूर लडूंगा.

उन्हों ने आगे कहा कि वह अभी लोगों के मन को टटोल रहा हूं. सब कुछ ठीक रहा, तो चुनाव लडूंगा.

पार्टी भी हर परिस्थिति पर नजर रखें हुए है. दोनों नेता कान्हाचट्टी में आयोजित कुंवर सिंह जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

Share with family and friends: