इंटर की सीटों में कमी करने के विरोध में आज 1250 संस्थानों में पढ़ाई नहीं

इंटर की सीटों में कमी करने के विरोध में आज1250 संस्थानों में पढ़ाई नहीं

रांची: राज्य के इंटर कॉलेजों के एडमिशन सीटों में कटौती का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इन कॉलेजों के प्रिंसिपल और शिक्षकों का कहना है बिना प्लान के इंटर की एडमिशन सीटों को घटा दिया गया है।

इसके विरोध में आज राज्य के 1250 शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक हड़ताल है।  वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, मनीष कुमार, अरविंद सिंह और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि एक दिन पहले  सीएम के मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर डिमांड से अवगत करा दिया गया है।

इसमें इंटर की सीटें पहले की तरह करने, अनुदान राशि चौगुना करने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने और बिहार की तर्ज पर वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांगें शामिल हैं।
Share with family and friends: