पश्चिम चंपारण: मोहर्रम पर्व को लेकर पश्चिम चंपारण के नरकटियांगज के शिकारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने की। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सभी अखाड़ों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के मुहर्रम जुलुस निकालने पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी ने बैठक में उपस्थित अखाड़े के सदस्यों सहित मुहर्रम कमिटी के सदस्यों को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम जुलुस निकालने और अखाड़ों व जुलुस में डीजे का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही इस दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक चीजें पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में डीएसपी जय प्रकाश सिंह, बीडीओ सूरज कुमार, नप की मुख्य पार्षद रीना देवी, ईओ उपेन्द्र कुमार, नगर प्रबंधक रितेश कुमार, इंस्पेक्टर अवनीश कुमार समेत जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में मनाया गया वन महोत्सव, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा..
पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
WEST CHAMPARAN WEST CHAMPARAN WEST CHAMPARAN
WEST CHAMPARAN