साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज साहिबगंज में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
के तहत आयोयित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए पिछले साल सरकार के द्वारा आपके सरकार आपके द्वार
कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी, जिसमें 35 लाख आवेदन आया था. उस कार्यक्रम की सफलता से
उत्साहित होकर इस बार इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
साहिबगंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि इस राज्य की एक बड़ी आबादी पहाड़,
जंगल और सुदूरवर्ती इलाकों में निवास करती है, पिछले 20 सालों से कोई काम नहीं हुआ,
अगर कोई काम होता तो इतनी शिकायतें नहीं आती. यही कारण है कि आज गांव-गांव में शिविर लगाने
की जरुरत पड़ रही है, और आॉन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं.
यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा, इस कार्यक्रम पर हमारी सरकार की नजर है.
इसमें जितने आवेदन आ रहे उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम – समस्याओं का समाधान में जुटे हैं अधिकारी
सरकार से जुड़े सभी लोग शिकायतों के निवारण में लगे हुए हैं. हमारे सभी अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का
भ्रमण करते हुए काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव, सचिव, सभी विभागों के अलग-अलग जिलों में जाकर
समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. आपको सूनकर आश्चर्य होगा कि 15 दिन के अंदर 21 लाख आवेदन आये.
उन 21 लाख में ज्यादातर समस्या का निपटारा भी कर दिया है.
सावित्री बाई फूले योजना के तहत 9 लाख बच्चियां को लाभान्वित करने का लक्ष्य
सीएम हेमंत ने कहा कि सावित्री बाई फूले योजना जो बनाई है उसमें 9 लाख बच्चियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है.
जिसमें 2.5 लाख आवेदन आ चुके हैं, उनमें लगभग 1 लाख 25 हजार आवेदन को स्वीकृत कर दिया है.
पेंशन को लेकर बुजुर्ग, विधवा दरबदर भटकते थे, दलाल उनसे ठग लिया करते थे, लेकिन हमने ऐसा
कानून बना दिया है जो अब ना नेता ना दलाल अब जो 60 साल का होगा उसे सीधा पेंशन मिलेगा.
अब पेंशन पर कोई लीमिट नहीं, 60 साल पार सबों को मिलेगा पेंशन
विधवा, विकलांग के लिए लीमिट बंधा हुआ था इससे ज्यादा हम पेंशन नहीं देंगे. हमने वो सारी कानून को
हटा कर नया कानून बना दिया जिसमें सभी को पेंशन मिलेगा.
यह भारत का पहला राज्य जहां सर्वजन पेंशन मिलता है.
यहां सबको पेंशन मिलता है. एकल महिलाओं को भी यहां पेंशन दिया जाता है. बीते 20 साल कैसे काटे गये,
ये चिंता का विषय है.
हमारी सरकार आते ही कोरोना की महामारी आयी, लेकिन हमने सब कुछ संभाला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में हमने सरकार बनाई, सरकार का गठन करते ही कोराना का प्रकोप सामने आया.
सब कुछ ठप हो गया, पूरा भारत देश बंद हो गया. लेकिन उस विपदा में भी हमने राज्य के मजदूरों को वापस लाया, और सम्मान पूर्ण तरीके से वापस लाया, झारखंड देश का पहला राज्य जहां मजदूरों को हवाई जहाज से लाया गया.
20 सालों नें नहीं पहुंचा खेत में पानी
20 सालों में हरके किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा ये चिंता का विषय है. लगभग 22 जिला, 226 प्रखंड को सूखा घोषित किया है. लगभग 30 लाख किसानों को अग्रिम राहत के रूप में 3,500 रुपए पहुंचाने का काम किया. हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. दूसरा चरण का आधा हिस्सा खत्म हो गया है.
हम आलोचनाओं से नहीं घबराते
विपक्ष में भी हमारे कुछ सहयोगी हैं. आज बहुत खुशी की बात है कि हमारे बीच विपक्ष के नेता बीजेपी के अनंत ओझा कार्यक्रम में शामिल हुए. अनंत ओझा जैसे व्यक्ति विपक्ष हर कोई नहीं है. ये पहला शख्स है जो सरकार के विकासशील योजना में अपना हाथ बटाते हैं. हम आलोचना से नहीं घबराते है, आलोचना किजिए .
आज कोई भी विपक्ष के साथी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होते. वे कार्यक्रम के दौरान धरना प्रदर्शन करने लगते हैं. क्या ये नहीं चाहते हर गरीब, बुजुर्ग, विधवा और बच्चों को काल्याणकारी योजना पहुंचे. बहुत तरह-तरह के सयंत्र करते रहते हैं. क्या गरीब को राहत सामग्री पहुंचाना भ्रष्टाचार है.
राजनीतिक जीत नहीं मिली तो शुरु हुआ संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग
Highlights