रांची: यूजीसी नेट के लिए नोटिफिकेशन मार्च में यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन होगा।
यह परीक्षा सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। इससे पहले यह परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दो शिफ्ट में हुई थी। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होता है।
एनटीए ने यूजीसी नेट एग्जाम की डेट पहले ही घोषित कर दी थी। सूचना के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10जून से 21 जून 2024 तक ऑनलसइन मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।


