गया : जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात नवाब उर्फ पिंटू को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नवाब उर्फ पिंटू कई संगीन मामलों में वह बीते 12 वर्ष से फरार चल रहा था। यही नहीं वह पूर्व वार्ड पार्षद भी रह चुका है। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने की है।
खास बात यह भी कि बेशक पुलिस दावा कर रही है कि बीते 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को अरेस्ट किया गया है लेकिन इस बीच वह जेल भी जा चुका है। बावजूद इसके वह 12 वर्ष पूर्व चेन छिनैती के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। इससे भी खास बात यह कि पकड़ा गया आरोपी रामपुर थानाक्षेत्र के समीरतकिया मुहल्ले का रहने वाला जो कि थाने से महज एक किलोमीटर दूर है। बावजूद इसके आरोपी को पकड़ने व साक्ष्य जुटाने में 12 वर्ष लग गए।
यह भी देखें :
एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नवाब की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से निगरानी के दौरान सूचना मिली कि नवाब समीर तकिया इलाके में मौजूद है। पुलिस टीम ने छापेमारी की तो नवाब भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल ने उसे मौके पर पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि नवाब उर्फ पिंटू पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। 2013 में एक महिला के मंगलसूत्र और चेन लूटने के मामले में भी वह वांछित था। चंदौती थाना में दर्ज हत्या के मामले में भी उसकी संलिप्तता पाई गई थी।
यह भी पढ़े : विक्षिप्त दो महिलाओं से जन्मी दो बच्चियों का हुआ नामकरण
आशीष कुमार की रिपोर्ट