Highlights
मधेपुरा: मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है और पचास रूपये का इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले में मधेपुरा के एसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मधेपुरा पुलिस ने परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के समीप से पचास हजार रूपये का इनामी कुख्यात अपराधी अरुण यादव को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बीते 23 जून को सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा निवासी बालानंद पासवान की हत्या मधेपुरा के परमानंदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मार कर दी थी। हयता के बाद मृतक के परिजनों ने सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र कुख्यात अपराधी अरुण यादव समेत कई अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के समीप से कुख्यात को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में कुख्यात ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चुनावी रंजिश में उसने हत्या की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर गिरफ्तार कुख्यात पर सहरसा और मधेपुरा में हत्या लूट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस फ़िलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, इस दिन आएंगे दरभंगा
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
Thousand Thousand Thousand
Thousand