गोपालगंज: गोपालगंज में अब लोगों को सांसद से मुलाकात करने या फिर सांसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इधर उधर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अब लोगों को समाहरणालय में ही सांसद सुलभ रूप से मिल जायेंगे। अगर सांसद नहीं भी मिले तो भी दिक्कत नहीं है क्योंकि वहां उनके प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे जो जनता की शिकायत, सुझाव और परेशानी सुनेंगे और फिर उसके निवारण के लिए सांसद समेत अधिकारियों से बात कर पहल करेंगे।
Highlights
दरअसल गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में शनिवार को स्थानीय सांसद डॉ अलोक कुमार सुमन और गोपालगंज के डीएम मकसूद आलम ने संयुक्त रूप से सांसद कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि बिहार सरकार की यह व्यवस्था है कि समाहरणालय परिसर में सांसद का भी एक कार्यालय होना चाहिए जहां सांसद उपलब्ध हों और लोग अपनी बात रख सकें। गोपालगंज समाहरणालय में बने सांसद कक्ष का नाम सुविधा केंद्र रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता की सुविधा के लिए है।
जब भी मैं गोपालगंज में रहूँगा तो यहाँ बैठूंगा और जनता की सुनूंगा और जब बाहर रहूंगा तो मेरे प्रतिनिधि जनता से रूबरू होंगे। जनता की जो भी समस्याएं होंगी वह हमसे अवगत कराएंगे, प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को भी अवगत कराएंगे और यथाशीघ्र समस्या का निवारण भी करेंगे। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, भाजपा जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद, राम आशीष सिंह, बंसी सिंह, योगेंद्र राम, चेतन श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह समेत जदयू भाजपा के नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Operation Muskan: पुलिस ने खोया हुआ 65 मोबाइल लौटाया मोबाइल धारकों को
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
DM Office DM Office DM Office
DM Office