पूर्णिया: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में राज्य और केंद्र की सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। खास कर उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही मदद की बात की और कहा कि सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी योजना की सौगात दी है। केंद्र सरकार ने 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से बाढ़ से निजात और खेतों में सिंचाई के लिए कोसी मेची लिंक परियोजना की स्वीकृति दी है। NDA NDA NDA NDA NDA
इस परियोजना से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा बल्कि पूरा इलाका बाढ़ मुक्त भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब शिव सर्किट बनाने का निर्णय इल्या है जिसके तहत राज्य के प्रमुख शिव मंदिरों को आपस में जोड़ा जायेगा। पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 अप्रैल से एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा और विधानसभा स्तर पर जा कर कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के नेता संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें – Chirag और चाचा पारस के बीच पैतृक संपत्ति की लड़ाई, रामविलास पासवान की पहली पत्नी को निकाला घर से बाहर…
इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर हमला भी किया और कहा कि इन लोगों ने हमेशा ही समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस गठबंधन का पाप है जो हमेशा ही हिंदू मुसलमानों के बीच कटुता पैदा करती रही है। प्रधानमंत्री ने कश्मीर में पत्थरबाजी खत्म करने के लिए जब समझौता नहीं किया तो बिहार में भी पत्थरबाजी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वे गाल बजाने में सबसे आगे हैं। वे अपने काम पर ध्यान नहीं देते हैं बल्कि इधर उधर की बातों पर अधिक ध्यान देते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC के विरोध को कोचिंग संचालकों ने किया गुमराह, छात्र नेता दिलीप ने खान सर को लेकर कहा…
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट