अब फिरेंगे गरीबों के दिन, मॉडल स्कूल में पढ़ेंगे गरीब के बच्चे

Ranchi– झारखण्ड के 24 जिलों में बनाया जा रहा जिला स्तरीय मॉडल स्कूल का कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण होने की संभावना है. इन विद्यालयों में जिला स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय शामिल होंगे. इसके बाद प्रखंड स्तर पर 325 मॉडल स्कूलों का निर्माण करवाने की भी योजना है.

बताया जा रहा है कि इन विद्यालयों के निर्माण के बाद सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार आयेगा, निजी स्कूलों की तरह यहां भी पठन-पाठन का कार्य हो सकेगा. विद्यालय भवन के बाद विद्यालय अन्य जरुरी संसाधनों को भी दुरुस्त किया जाएगा.  गरीब परिवार से आनेवाले बच्चों को समेकित शिक्षा का अवसर मिल सकेगा. मुख्यमंत्री हेमंत का विजन है कि इन स्कूलों में एक बार नामांकन करवाने के बाद छात्रों को माध्यमिक स्तर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सके. राज्य सरकार 13 जिले में कम से कम दो मॉडल स्कूलों के भवन का निर्माण पूर्ण कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है.  इसमें से कई आकांक्षी जिला हैं, जहां स्कूल का निर्माण किया जा रहा है.

जुलाई 2022 तक आदर्श हाई स्कूल खूंटी, केजीवीके गुमला, एसएस गर्ल्स स्कूल सिमडेगा, राज्यकीय कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल लोहरदगा, गर्ल्स हाई स्कूल जामताड़ा, मॉडल स्कूल दुमका, केजीवीके दुमका, प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल दुमका, मॉडल स्कूल लातेहार, जिला स्कूल चाईबासा, मॉडल स्कूल टाटानगर, स्कॉट हाई स्कूल चाईबासा, केजीवीके गर्ल्स स्कूल सरायकेला का निर्माण पूरा होना है, वहीं अगस्त 2022 में विभिन्न जिलों में 22 स्कूल, सितम्बर 2022 में 26 स्कूल, अक्टूबर में 14 स्कूल एवं नवंबर में तीन स्कूल के भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. भवन निर्माण कार्य के बाद स्मार्ट क्लास, डिजिटल लईब्रेरी, स्टेम लैब समेत पठन-पाठन के अत्याधुनिक संसाधनों को मुहैया करवाया जाएगा.

रिपोर्ट-मदन 

2 वर्ष बाद सोमवार से खुलेंगे प्ले और प्राथमिक स्कूल

सिंदरी के वार्ड-54 में गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + three =