40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

जियाडा के कर्मचारियों को मिलेगा 7th रिवाइज्ड वेतनमान का लाभ, सीएम हेमंत ने दी सहमति

जियाडा की बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा

रांची : जियाडा के कर्मचारियों को मिलेगा 7th रिवाइज्ड वेतनमान का लाभ, सीएम हेमंत ने दी सहमति- मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय स्थित

सभाकक्ष में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के निदेशक मंडल की 10वीं बैठक सम्पन्न हुई.

बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

बैठक में राज्य सरकार के पदाधिकारियों, कर्मचारियों की भांति

जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी सातवां पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा.

यह प्रभाव 1 जनवरी 2016 से लागू होगा. इसके लिए निदेशक मंडल ने सहमति दे दी है.

बैठक में जियाडा अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में

कूड़ा-कचरा डिस्पोजेबल हेतु निविदा के माध्यम से एजेंसी चयन करने की स्वीकृति भी दी गई.

जियाडा अंतर्गत चारों प्रक्षेत्र रांची, बोकारो, आदित्यपुर एवं

संथाल परगना में निर्माण क्षेत्र से सेवा क्षेत्र अथवा वाणिज्यिक क्षेत्र में परिवर्तन के पश्चात भूमि मूल्य, लगान,

रख-रखाव इत्यादि मद में वृद्धि की स्वीकृति दी गई. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई.

बैठक में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन-2016 की सुसंगत कंडिकाओं के अंतर्गत आंशिक भूमि के लीजहोल्ड राइट्स ट्रांसफर के मामले में वर्तमान प्रचलित वर्ष में निर्धारित भूमि मूल्य का 100 प्रतिशत शुल्क प्राप्त कर स्थानांतरण की स्वीकृति दी गई.

जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र की वेबसाइट का शुभारंभ

धनबाद जिला के निरसा अंचल के गोपालगंज ग्राम में जियाडा को हस्तांतरित 34.07 एकड़ भूमि, जो लेदर पार्क/फुटवियर पार्क के उद्योगों की स्थापना हेतु आरक्षित है, को अनारक्षित कर सामान्य श्रेणी के उद्योगों की स्थापना हेतु करनांकित करने की स्वीकृति दी गई. जियाडा अंतर्गत रांची प्रक्षेत्र अवस्थित सोसई औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, हेचरी, एग, मीट प्रोसेसिंग हेतु आरक्षित आवंटित भूमि में से शेष भूमि को आवंटन हेतु अनारक्षित करने की स्वीकृति दी गई. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा कई प्रस्तावों पर घटनोत्तर स्वीकृति भी दी गई. मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव जियाडा नागेंद्र पासवान, जियाडा रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कीर्तीश्री, जियाडा संथाल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार एवं आयडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: मदन सिंह

कार्मिक सचिव वंदना डाडेल पर लगा था जमीन आंवटन में गड़बड़ी का आरोप

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles