भू-माफिया की नजर अब तालाब की जमीन पर भी, तालाब के रैयतों को किया जा रहा परेशान, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कोडरमाः जिले में दबंगो और भू-माफियाओं का हौसला कुछ इस कदर बढ़ गया है, कि अब खाली जमीन तो छोड़िए रैयती जमीन पर सदियों से बने तालाब पर कब्जा जमाने की हिमाकत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना रोड एनएच-31 से सटे महतो आहर तालाब से जुड़ा है. जहां के रैयतो के साथ 6 अक्टूबर को मारपीट की गई.  घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों कोडरमा एसपी कार्यालय पहुंचे औए एसपी अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई है. बड़ी संख्या में महिला पुरुष रैयत अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे.

पहले एनएच फोरलेन के निर्माण में महतो आहर तालाब का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया और अब गांव के कुछ दबंग और भू माफिया इस तालाब पर अपना कब्जा जमाने की नीयत से नगर परिषद से सरकारी योजना पारित करवा ली. अब उसे योजना के निर्माण के नाम पर इस तालाब के रैयतों को परेशान किया जा रहा है. कभी तालाब की मेढ़ काट कर उसका पानी बहा दिया जाता है. तो कभी सरकारी योजना के निर्माण को लेकर रैयतों की जमीन पर जेसीबी मशीन चला दी जाती है.

6 अक्टूबर को रैयतों के साथ दबंगो और भू माफियाओ ने जमकर मारपीट की. मामले की शिकायत लेकर जब यह लोग थाने पहुंचे, तो पुलिस के सामने भी रैयतों के साथ मारपीट की गई. न्याय की मांग को लेकर रैयतों ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि सदियों से यह तालाब उनकी रैयती जमीन पर बना है. आज भी उस तालाब से खेतों में पटवन किया जाता है, लेकिन गांव के कुछ दबंग कभी तालाब का पानी बहा देते हैं.

कभी उनके तालाब में जेसीबी मशीन चलकर उसे नुकसान पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों की माने तो वे लोग जब विरोध करते हैं, तो दबंग और भूमाफिया उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और 6 अक्टूबर को इसी दौरान कई लोगों पर जानलेवा हमला भी किया गया. इधर इस मामले पर एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है और जल्दी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः कुमार अमित

Share with family and friends: