अब Jharkhand की महिलाओं के खाते में गिरेंगे खटाखट-खटाखट पैसे, जाने कैसे…

Jharkhand

Ranchi : झारखण्ड (Jharkhand) में मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना शुरु हो चुकी है, जिसका सीधा लाभ राज्य की युवतियों और महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के तहत राज्य के लगभग 46 लाख महिलाएं लाभांवित होने वाली है। इसके तहत महिलाओं को साल में 12000 रुपए मिलेंगे वहीं उनको हर महीने 1000 रुपए दिये जाएंगे। इसके लिए आज से यानि कि 3 अगस्त से आवेदन प्रकिया शुरु हो चुकी है।

Jharkhand : 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं

इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसका लाभ उठाने के लिए सभी महिलाओं को आंगनबाड़ी सेविका की ओर से एक फॉर्म दिया जाएगा या झारखण्ड सरकार की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। 3 से 10 अगस्त तक सरकार अलग-अलग जगहो पर कैंप लगायेगी, जिसमें सरकार शुरुआती दौर में लगभग 46 लाख महिलाओं को जोड़गी।

ये भी पढ़ें- Ranchi Murder Case : दरोगा हत्याकांट मामले में एसआईटी टीम गठित, एसएसपी ने… 

इसमें सभी 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को उनके दैनिक जीवन को ध्यान में रखते हुए 1000 रुपये हर महीने आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाएगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 872 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत जो भी महिलाएं लाभान्वित होंगी उन्हें झारखण्ड का निवासी होना जरुरी है। राज्य से बाहर के निवासी इनके लिए योग्य नहीं होंगे।

3 से 10 अगस्त तक राज्यभर में विशेष कैंप का आयोजन

मुख्यमंत्री मईंया योजना में आवेदन के लिए 3 से 10 अगस्त तक राज्यभर में विशेष कैंप लगाया जायेगा। यहां महिलाएं अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ उठा सकती है या नजदीक के आंगनबाड़ी से नि:शुल्क फॉर्म ले सकती है।

Jharkhand : इस तरह से होगा महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा

झारखण्ड मईंया सम्मान योजना का फायदा लेने के लिए सभी महिलाओं के पास ये जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है, जिसमें पहचान-पत्र, आधार-कार्ड और बैंक अकाउंड पासबुक चाहिए, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है वे लोग इस योजना का फायदा दिसंबर 2024 में उठा सकते हैं और जिनके पास राशन-कार्ड है वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ये सारा काम आंगनबाड़ी महिला सेविका के द्वारा किया जायेगा, वे लोग सभी अन्य महिलाओं की फार्म भरने में मदद करेंगी। 10 अगस्त के बाद ये फार्म प्रज्ञा-केंद में भी जमा कर सकते है।

Share with family and friends: